आगरा, जून 2 -- शहर कोतवाली में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मामले में पुलिस ने नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने गत वर्ष हुए जुआ के मामले में नामजदों पर रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में नामजद रहे आरोपियों पर उच्चाधिकारियों के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। गैंगेस्टर एक्ट के बाद पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने रविवार को वांछित आरोपी तरूण कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी लवकुश नगर कासगंज, मुन्ना पुत्र अलीम निवासी खेडिया मौहल्ला कासगंज को उनके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...