महाराजगंज, सितम्बर 21 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में श्यामदेउरवा पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी गोवध से जुड़े मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में एसआई राजेश कुमार सिंह टीम के साथ शनिवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर महदेवा नहर पुलिया से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपित फहीम खान , इसराफिल व शोएब अख्तर पुत्र भिटौली थाना क्षेत्र के जद्दूपिपरा गांव के निवासी हैं। उनके खिलाफ श्यामदेउरवा थाना में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम व उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज ...