देवरिया, नवम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को एकौना पुलिस ने सोमवार को पचलड़ी से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बिहार के छपरा सारन जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सब्बलपुर निवासी अवध राय पुत्र हरिलाल राय के विरूद्ध गौरीबाजार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। कार्रवाई के बाद से अवध राय फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, इसी बीच सोमवार को एकौना पुलिस ने अवध राय को एकौना थाना क्षेत्र के पचलड़ी से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...