साहिबगंज, अक्टूबर 13 -- उधवा। धनबाद के प्रिंस खान गैंगस्टर से कनेक्शन के आरोप में धनबाद पुलिस ने राधानगर थाना क्षेत्र के एक युवक को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार धनबाद के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान ग्रुप के एक सदस्य से उधवा के एक युवक के अकाउंट में कुछ राशि का ट्रांजेक्शन होने के आरोप में थाना बुलाया। हालांकि कितना रुपया ट्रांजेक्शन हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। रविवार की देर शाम गोबिंदपुर थाना के एसआई के नेतृत्व में टीम राधानगर थाना पहुंची थी। जहां राधानगर थाना पुलिस के सामने उधवा के उक्त युवक से लम्बी पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया। हालांकि राधानगर थाना से 24 घंटे के लिए ट्रांजिट पर उक्त युवक को धनबाद पुलिस साथ ले गयी है। मामले को लेकर स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। इधर युवक के परिजनों ने बताया कि वह बोकारो...