बक्सर, जून 5 -- चौकियां गांव के समीप एक लाइन होटल में मारपीट करने का है आरोप पुलिस ने मौके से 01 पिस्टल मैगजीन और 04 कारतूस किया बरामद कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बड़का ढकाईच गांव निवासी तथा झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर सुधीर दूबे व उसके 3 गुर्गों के खिलाफ स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। आरोप है कि अवैध असलहे से लैस सुधीर दूबे व उसके साथियों ने चौकियां गांव के पास फोरलेन पर स्थित एक लाइन होटल में उसके संचालक के साथ मारपीट की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से 01 पिस्टल मैगजीन और 04 कारतूस बरामद किया। घटना में गंभीर रूप से जख्मी ढाबा संचालक का इलाज डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में करवाया गया। सुधीर दूबे झारखंड में जरायम की दुनिया का एक कुख्यात नाम है। फिलहाल, वो अपने गांव बड़का ढकाईच में शांति...