रांची, नवम्बर 13 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता के बीच गठजोड़ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन संबंधों की जांच एनआईए से कराने के लिए वह पत्र लिखेंगे। मरांडी ने आरोप लगाया कि अनुराग गुप्ता की नियुक्ति सरकार ने गिव एंड टेक फार्मूले के आधार पर की थी। मरांडी ने कहा कि पूरा मामला भारत माला प्रोजेक्ट पर वर्चस्व की लड़ाई और सुजीत सिन्हा की कोयलांचल शांति समिति से जुड़ा हुआ है। यह पूरा खेल पेटी टेंडर, स्टोन चिप्स, जमीन दलाली और अन्य अवैध कारोबारों के जरिए एक बड़ा नेटवर्क खड़ा करने की योजना से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर नियंत्रण के लिए अनुराग गुप्ता ने सुजीत सिन्हा को चुना था। जिसमें अनुराग गुप्ता की 40% हिस्सेदारी थी। मरां...