रांची, नवम्बर 18 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। चुटिया थाना की पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गैंग का एक गुर्गा हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार गुर्गा बिहार के आरा का रहने वाला है। उसका नाम गौरव राय उर्फ शेरा है। उसके पास से लोडेड देसी पिस्टल व स्कूटी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि एसएसपी के निर्देश पर सोमवार की रात एंटी क्राइम चेकिंग शुरू की गई। चुटिया पावर हाउस चौक के पास एंटी क्राइम चेकिंग की जा रही थी। थाना प्रभारी पूनम तिर्की के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग के दौरान हर गाड़ी की तलाशी ली जा रही थी। इसी क्रम में एक स्कूटी सवार पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस की टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल बरामद किया गया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी गौरव कुख्यात गैंगस्टर...