जौनपुर, नवम्बर 10 -- जौनपुर, संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में राज सिंह चौहान को पर फायरिंग करके हत्या के प्रयास मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मुख्य आरोपी करन सहित कुल सात आरोपी पकड़े गए हैं। करन की गिरफ्तारी मुठभेड़ में घायल होने के बाद हुई। उसपर जौनपुर और प्रयागराज जिले के अलग अलग थानों में कुल 18 मुकदमें दर्ज हैं। एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि नौ अक्तूबर को राज सिंह चौहान पर फायरिंग की गई थी। उसमें करन का नाम आया था। मामले की जांच की गई तो कुछ और भी नाम सामने आए। मामला महज दो हजार रुपये के लेनदेन का था। इस मामले में मीरगंज पुलिस ने आकाश चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान, सुजीत चौहान पुत्र नायब लाल चौहान, रामउजागीर चौहान पुत्र दशमत चौहान निवासीगण ग्राम मोलनापुर, ज्ञान सिंह पुत्र सितलाबक्श सिंह, सूर्यप्रताप सि...