सहारनपुर, सितम्बर 21 -- कोतवाली मंडी पुलिस ने मातागढ़ की पुलिया से गैंगस्टर सहित दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। इनमें एक थाना मिर्जापुर का गैंगस्टर है और दूसरा अंतर्राज्यीय अपराधी है। दोनों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। इनसे चोरी की सात बाइक और क्षेत्र में हुई एक चोरी से संबंधित नगदी भी बरामद की गई। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि कोतवाली मंडी पुलिस ने दो वाहन चोरों को मातागढ़ की पुलिया से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की सात बाइक व दो हजार की नगदी भी बरामद हुई है। बरामद नगदी कोतवाली मंडी क्षेत्र में हुई एक चोरी के मामले से संबंधित है। दोनों का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है। इनके नाम प्रदीप पुत्र जगमाल निवासी गांव तैपला थाना शाह जिला अंबाला हरियाणा और जावेद पुत्र मुन्ना निवासी मोहल्ला चौघई गांव रायपुर थाना मिर्जापुर है। एसपी सिटी...