शामली, अप्रैल 11 -- कुर्क भूमि पर खेती करने की शिकायत करने से क्षुब्ध गैंगस्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाजपा नेता पर हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया। आरोप है कि फायरिंग भी की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव दभेड़ीखुर्द निवासी चौधरी मुंशाद अली चौहान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री एवं सेक्टर प्रभारी है। उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गांव के गैंगस्टर की करीब आठ संपत्ति कुर्क की थी। इसके बाद गैंगस्टर द्वारा कुर्क भूमि का उपयोग किया जा रहा था तथा वहां खेती की जा रही थी। इस संबंध में एक सप्ताह पूर्व उनके द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई थी, जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए विधिक कार्रवाई की। इसी को ल...