प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- लालगंज तहसील और दीवानी के अधिवक्ता शुक्रवार को भी हड़ताल पर रहे, जिससे पूरे दिन कामकाज ठप रहा। संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की तहसील परिसर में बैठक हुई, जिसमें अधिवक्ताओं ने सांगीपुर थाने के बवरिहा पहाड़पुर निवासी अधिवक्ता रूद्र प्रताप पांडेय की हत्या के मामले में आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने की मांग की। निर्णय लिया गया कि अगले सप्ताह इस मामले में डीएम और एसपी से मुलाकात कर आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में महामंत्री हरिश्चन्द्र पांडेय, उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, अंबुज पांडेय, दीपक पांडेय, अभिषेक शुक्ल, अतुल मिश्र, आशुतोष द्विवेदी, सुमित त्रिपाठी, अतुल, नवनीत, सलमान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...