लातेहार, नवम्बर 25 -- चंदवा प्रतिनिधि। न्यायालय के आदेशानुसार एसपी कुमार गौरव के निर्देशन में चंदवा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित विभिन्न घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के घर लगातार इश्तेहार तामील किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को चंदवा पुलिस की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर राहुल सिंह पिता कलेश्वर सिंह (चेटर) एवं जीतू उर्फ तेजलाल सिंह (चीरो, चंदवा) के घरों में इश्तेहार चिपकाया। पुलिस की टीम ढोल नगाड़ों के साथ दोनों के घर पहुंची व डुगडुगी बजाकर ग्रामीणों को जमा किया व इश्तेहार चिपकाया। पुलिस ने बताया कि उक्त कार्रवाई चंदवा थाना कांड संख्या 170/24 के आलोक में हुई है। इसके बाद भी अगर वे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं होंगे तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके सअनि राम प्रसाद राम समेत दल बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...