रांची, दिसम्बर 27 -- रांची। प्रमुख संवाददाता नामकुम थाना पुलिस ने राहुल दुबे के संगठित आपराधिक गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, सात मैगजीन, दस गोली, दो मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों में नामकुम की जोरार बस्ती का राजेश पांडेय उर्फ अमरजीत पांडेय एवं सोनाहातू के होटली गांव का कन्हाई दास शामिल है। डीएसपी मुख्यालय एक अमर कुमार पांडेय ने शनिवार को रांची समाहरणालय परिसर में पुलिस सभागार में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर नामकुम थाना पुलिस ने जोरार के पास सिपाही नदी पुल के पास एंटी क्राइम जांच अभियान आरंभ किया। इसी क्रम में टाटीसिलवे की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को जरूरी जांच व पूछताछ के लिए रोका गया। इसी क्रम में मोट...