प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 14 -- कुंडा, संवाददाता। गैंगलीडर राजू यादव उर्फ राजीव यादव की 82 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जिला मजिस्ट्रेट ने दिया था। रविवार को दोपहर बाद एसडीएम, इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ पहुंचे तो चार गाटे की साढ़े नौ बीघे जमीन को कुर्क कर उस पर बोर्ड लगा दिया। बाकी जमीनों पर पानी भरा होने से उसकी कुर्की नहीं हो सकी। मानिकपुर थानाक्षेत्र के गोतनी गांव निवासी राजू यादव उर्फ राजीव यादव पूर्व में कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का पीआरओ रहा है। उसके खिलाफ गैंगस्टर समेत विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंगलीडर राजू यादव उर्फ राजीव यादव की अपराधिक स्रोतो से अर्जित की गई 82 लाख रुपये की चल अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जिला मजिस्ट्रेट ने दिया था। उसी आदेश को लेकर रविवार को एसडीएम वाचस्पति सिंह, विवेचक कु...