फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- थाना एका पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंग लीडर रणजीत की लाखों रुपये कीमत की संपत्ति बुधवार को कुर्क की। पुलिस ने गैंग लीडर रणजीत पुत्र बादाम सिंह की 9,88,713 (नौ लाख अट्ठासी हजार सात सौ तेरह रुपये ) की अचल संपत्ति को कुर्क किया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लगातार गंभीर अपराधों को अंजाम देकर अवैध रूप से अर्जित अचल सम्पत्ति को पत्नी के नाम से खरीदी थी। गैंग का सरगना रणजीत थाना जसराना का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है। उस पर हत्या, बलवा, लूट, मारपीट, अवैध हथियार रखने जैसे गम्भीर मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...