बुलंदशहर, जून 13 -- साइबर टीम ने गैंगस्टर में वांछित कानपुर का 25 हजार का इनामी दबोचा है। साइबर टीम ने सूचना पर आरोपी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी का पूछताछ कर चालान कर दिया गया है। शुक्रवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार रात को साइबर क्राइम सेल टीम द्वारा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक सूचना के आधार पर 25 हजार के इनामी अवधेश कुमार निवासी पुरानी शिवली रोड थाना कल्याणपुर (कानपुर नगर) को सेक्टर 3 सी ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी अवधेश कुमार थाना साइबर क्राइम पर दर्ज गैंगस्टर में फरार चल रहा था। उसके लगातार फरार रहने पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। एसएसपी ने ...