बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- खुर्जा देहात थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार को स्वाट व थाना खुर्जा देहात की संयुक्त टीम सूचना पर गांव मलगौसा जाने वाले रास्ते पर पहुंच गईं। जहां टीम की ओर से सद्दाम उर्फ अकरम निवासी गांव मलगौसा को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी थाने पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर जनपद के विभिन्न थानों में 46 मुकदमें पंजीकृत हैं। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...