बुलंदशहर, जून 14 -- थाना अहमदगढ़ पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त किशन सिंह उर्फ बन्टी पुत्र बनी सिंह निवासी ग्राम सरभन्ना थाना छतारी, मोहनलाल पुत्र बनी सिंह निवासी उपरोक्त शातिर किस्म के अपराधी/गैंगस्टर हैं, जो थाना अहमदगढ़ पर पंजीकृत मुकदमे के गैंगस्टर एक्ट में वांछित है। पुलिस ने शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...