मुजफ्फर नगर, जून 22 -- गांव नंगला बुजुर्ग के जंगल मे गंग नहर के किनारे खंडहर में अवैध असलाह बनाने वाले आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेजा दिया है। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते 13 नवंबर 2024 को गांव नंगला बुजुर्ग के जंगल मे गंग नहर के किनारे स्थित सिचाई विभाग की जमीन के खंडर में भोपा पुलिस व एसओजी की सयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। जिसमें भारी मात्रा में अवैध बन्दूक, तमंचा, मस्कट व अवैध असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुए थे। जिसमें अकरम उर्फ कागा व इसरार को गिरफ्तार किया गया था जबकि उनके साथी अली नवाज उर्फ अलिया व इरशाद उर्फ बाबू फरार है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर गयी है। पुलिस ने जमानत पर छूटकर आए आरोपियों अकरम उर्फ कागा व इसरार पर...