मुजफ्फर नगर, मई 31 -- गैंगस्टर के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जमानत अर्जी गैंगस्टर कोर्ट से खारिज हो गई है। जमानत के लिए अब हाईकोर्ट में अपील की जाएगी। दो दिन पूर्व जीएसटी चोरी के मामले में पूर्व विधायक को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। पूर्व विधायक शाहनवाज राणा 5 दिसम्बर से जेल में बंद हैं। वर्तमान में वह चित्रकूट जेल में बंद है। पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान जीएसटी टीम पर हमले के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा व अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि इस मामले में उन्हें जमानत मिल गयी थी, लेकिन उसके बाद पुलिस ने जीएसटी चोरी व उसके बाद गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा थाना सिविल लाइन में दर्ज कराया गया था। जीएसटी चोरी के मामले में हाईकोर्ट से पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को जमानत मिल चुकी है। शनिवार को ग...