मऊ, अक्टूबर 8 -- मऊ। थाना सरायलखंसी पुलिस टीम ने मंगलवार को गैंगस्टर गुलाम रब्बानी की 1.30 लाख रुपये मूल्य की बाइक को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दिया। गैंगस्टर की अवैध कमाई से खरीदी गई बाइक की कुर्की की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत मंगलवार को थाना सरायलखंसी पुलिस टीम ने गैंगस्टर गुलाम रब्बानी के खिलाफ कार्रवाई किया। जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस टीम ने कुर्की की कार्रवाई किया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने दबलबल के साथ आरोपी के घर पहुंचकर बाइक को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी गोवंशीय पशुओं की तस्करी में शामिल है। वह थाना सरायलंखसी का हिस्ट्रीशीटर भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...