मुरादाबाद, अगस्त 1 -- मुरादाबाद। नागफनी थाना पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में हुए बहुचर्चित छोटे लाल उर्फ कलुआ हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर इंद्रपाल उर्फ इंदू और महेश यादव के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है। शुक्रवार को पुलिस टीम ने अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों आरोपियों की कुल 52 लाख 51 हजार 227 रुपये की संपत्ति कुर्क की। इसमें मकान, प्लाट और वाहन शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ सितंबर 2024 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कोतवाली में केस दर्ज हुआ था, जिसकी विवेचना नागफनी एसएचओ द्वारा की जा रही थी। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरापुरन जाट निवासी हिस्ट्रीशीटर छोटे लाल प्रजापति उर्फ कलुआ(56) की 25 अक्तूबर 2022 को दिवाली वाली रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बेटे हैप्पी का जुआं खेलने के दौरान कंजरी सराय निवासी कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसके बाद आरो...