रांची, दिसम्बर 6 -- झारखंड एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) ने मृत अमन साहू के गिरोह के कुख्यात सदस्य और रणनीतिकार सुनील कुमार उर्फ सुनील कुमार मीणा उर्फ मयंक सिंह के खिलाफ पूरक आरोप पत्र (चार्जशीट संख्या-10/2025) दाखिल कर दिया है। एटीएस द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत दस्तावेज से मयंक सिंह की अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों और कानून को चुनौती देने के दुस्साहस का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जांच में इंस्टाग्राम डाटा के जरिए विदेशों से गैंग चलाने और एटीएस के डीएसपी पर फायरिंग से जुड़े केस में महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। अजरबैजान से प्रत्यर्पण के बाद पहली बार मयंक सिंह के खिलाफ एटीएस ने चार्जशीट दायर की है। डीएसपी को गोली मारने की खबर शेयर कर लिखा- हमारा कद पुलिस से ऊंचा: चार्जशीट का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा मयंक सिंह का सोशल मीडिया पोस्ट है। पतरातू में एटी...