नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 12 अप्रैल को मंजीत महल गिरोह के शूटर को गिरफ्तार किया है। शूटर दिनेश उर्फ ​​​​मोगली ने 2015 में रविन्द्र भोलू के साथ मिलकर नवीन खाती गैंग के चार बदमाशों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) हर्ष इंदौरा ने बताया कि मंजीत महल और नंदू गिरोह के बीच गैंगवार होने की सूचना मिली थी। इंस्पेक्टर अक्षय की टीम को पता चला कि मंजीत गिरोह का शूटर मोगली नजफगढ़ में आया हुआ है। एसआई मनोज मीणा, एसआई राहुल और हेडकांस्टेबल संदीप कादियान की टीम ने छापामार कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 9एमएम बेरेटा पिस्तौल, एक सीएमपी, 13 कारतूस बरामद किए हैं। दिनेश उर्फ ​​​​मोगली जाफरपुर गांव का रहने वाला है। वह सात साल से जेल में था। गत दिनों वह जमानत पर बाहर आया ...