गया, अक्टूबर 10 -- शेरघाटी इलाके के कुख्यात गैंगस्टर फोटू खान के एक गुर्गे को पुलिस ने हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से पांच पिस्टल मिली हैं। गिरफ्त में आए इस शूटर की पहचान शेरघाटी थाने के रतनपुरा गांव के सुजीत कुमार, पिता-किशोरी यादव के रूप में हुई है। ताजा गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी से चुनाव के पूर्व शेरघाटी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। हथियारों की बरामदगी शुक्रवार की भोर में रतनपुरा गांव से हुई है। शेरघाटी के सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने जब शुक्रवार की भोर में रतनपुरा गांव में दबिश दी, तो लम्बी छलांगें लगाकर यह शूटर भागने लगा। छापामार दल में बतौर थानेदार तैनात ट्रेनी डीएसपी अभिषेक कुमार भी शामिल थे। पुलिस ने खदेड़ कर इस बदमाश को काबू में लिया और फिर छानबीन के दौरान...