शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गैंगस्टर एक्ट में वांछित प्रेमपाल उर्फ प्रेमी को कोर्ट ने 4 वर्ष 5 दिन के कारावास और 5 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यह कार्रवाई सदर बाजार थाना पुलिस, मॉनीटरिंग सेल और अभियोजन विभाग के संयुक्त प्रयास से संभव हो सकी। पुलिस के मुताबिक, प्रेमपाल उर्फ प्रेमी पुत्र धारन निवासी ग्राम रूद्रपुर थाना तिलहर, जनपद शाहजहांपुर के विरुद्ध थाना सदर बाजार में वर्ष 2004 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था और समाज में भय का माहौल बना रहा था। वह अवैध तरीके से धन और संपत्ति भी अर्जित कर रहा था। मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश-5 की अदालत में हुई। समयबद्ध रूप से साक्ष्य प्रस्तुत कर प्रभावी पैरवी की गई, जिसके बाद कोर्ट...