लखनऊ, जून 15 -- आशियाना एलडीए कॉलोनी के रहने वाले गैंगस्टर राजेश ने किसान चंद्र किशोर के नाम का अपना फर्जी आधार कार्ड बनवाया। इसके बाद पुरहिया गांव स्थित किसान चंद्र किशोर की जमीन सवा करोड़ रुपये में जावित्री हॉस्पिटल की संचालिका को बेच दी। किसान राजेश और गिरोह में शामिल लोगों ने इसके लिए फर्जी आईडी पर सिम कार्ड खरीदा। उसी नंबर को रजिस्ट्री और बैंक खातों में डाला गया। रुपये लेने के लिए हरदोई की एक बैंक में खाता भी खोला गया था। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने रविवार को जालसाज गिरोह का राजफाश करते हुए दो की गिरफ्तारी की पुष्टि की। एसीपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में हरदोई के माधवगंज खंजानपुर का सौरभ पटेल और मलिहाबाद तिलसुआ का महेंद्र यादव है। गिरोह में शामिल राहुल पाल, गैंगस्टर राजेश, ब्रोकर रंजीत यादव समेत अन्य की तलाश में दबिश दी जा रह...