गुड़गांव, नवम्बर 19 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। शहर में संगठित अपराध और अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन ट्रैकडाउन को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने न सिर्फ विभिन्न स्थानों से दो अन्य अवैध हथियार तस्करों को दबोचा है, बल्कि कुख्यात अपराधी सुनील उर्फ तोता और उसके गैंग को हथियार उपलब्ध कराने वाले मुख्य सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया है। अपराध शाखा सेक्टर-17 ने हाल ही में गैंगस्टर सुनील उर्फ तोता और उसके चार अन्य साथियों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा था। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि उन्हें ये हथियार अजीत उर्फ जीतू उपलब्ध कराता था। पुलिस ने इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को अजीत उर्फ जीतू निवासी मारुति कुंज को बसई एनक्लेव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी अजीत उर्फ जीत...