रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- 4 सितंबर को काशीपुर में सड़क किनारे मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने सुनियोजित हत्या का खुलासा किया है। मृतक सचिन का किसी महिला के साथ नाजायज संबंध था, जिसका विरोध उसने किया। पुलिस ने हत्या के आरोपी साले और जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सोनू वर्मा और उसके जीजा जसप्रीत सिंह ने मिलकर सचिन को पुल के पास बुलाकर गोली मार दी। हत्या को सड़क हादसा दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की गई थी। यह भी पढ़ें- पहले पिलाने लगा तेजाब, नाकाम हुआ तो एसिड से जलाने की कोशिश; हैवान बना पति450 से अधिक सीसीटीवी खंगाले पुलिस ने 450 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के जरिए मामले को सुलझाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर से छर्रे मिलने के बाद यह साफ हुआ कि यह हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित ...