पटना, जुलाई 19 -- पटना में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में आठ पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। लापरवाही बरतने के आरोप में 8 पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है। जिसमें एक दारोगा, दो सिपाही समेत कई पुलिसकर्मी शामिल हैं। ये कार्रवाई पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने की है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड के दौरान गश्त में लापरवाही के आरोप में ये एक्शन लिया गया है। आपको बता दें पारस अस्पताल में घुसकर चंदन मिश्रा पर चार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद अपराधी आसानी अस्पताल से निकल गए थे। जिसके बाद आरोपियों का एक फोटो भी वायरल हुआ था। जिसमें बाइक पर आरोपी हथियार लहराते नजर आए थे। जिसके बाद पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए थे। हालांकि बिहार एसटीएफ और बंगाल पुलिस ने मिलकर शुक्रवार देर रात उ...