नई दिल्ली, जुलाई 18 -- पटना के पारस अस्पताल में घुसकर गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में शुक्रवार को एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने बताया कि अब तक की जांच में वर्चस्व की लड़ाई में हत्या की बात समझ में आ रही है। प्राथमिक जांच में चंदन के पुराने सहयोगी और बाद में प्रतिद्वंद्वी बन गए शेरू सिंह के गिरोह का नाम हत्या में आ रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में शुक्रवार को बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद कुख्यात शेरू सिंह से भी पूछताछ की गयी है। वहीं डीजीपी विनय कुमार ने भी शुक्रवार को चंदन मिश्रा हत्याकांड में अब तक के अनुसंधान की समीक्षा की। उन्होंने पटना के आईजी जितेंद्र राणा और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को तलब कर कार्रवाई का ब्योरा लिया। इस दौरान हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआइटी के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। आपको ...