भागलपुर, जुलाई 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुख्यात अपराधी लगभग साढ़े छह साल तक विशेष केंद्रीय कारा में बंद रहा था। उसे अप्रैल 2018 में बक्सर से विशेष केंद्रीय कारा लाया गया था। बीमारी के आधार पर इलाज की सुविधा को देखते हुए पिछले साल 12 सितंबर को उसे बेऊर जेल भेज दिया गया था। वह बक्सर के सोनवर्षा का रहने वाला था। उसपर कई गंभीर आपराधिक कांड दर्ज थे। कैंप जेल में रहते हुए उसे सबसे सुरक्षित और कड़ी निगरानी में थर्ड सेक्टर में बंद रखा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...