गुड़गांव, नवम्बर 21 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-17 ने अवैध हथियारों की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए गैंगस्टर सुनील उर्फ तोता और उसके गिरोह को हथियार उपलब्ध कराने वाले मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बसई गांव गुरुग्राम निवासी अजय उर्फ गणेश के रूप में हुई है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने गुरुवार को को सेक्टर-9ए से काबू किया गया। इस गिरफ्तारी के साथ इस मामले में कुल सात आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। मध्य प्रदेश से हथियार लाकर Rs.एक लाख में बेचा इस मामले की शुरुआत दो नवंबर को हुई थी, जब अपराध शाखा ने अवैध हथियारों के साथ तीन कुख्यात अपराधियों सुनील उर्फ तोता , संदीप और रोहित उर्फ कलिया को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा और सात ज़ि...