देवरिया, नवम्बर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को रविवार की रात को लार पुलिस ने मठ रोड पौधशाला के पास से दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद किया है। बिहार के बैशाली जिले के महिसौर थाना क्षेत्र के चक साहवली निवासी रंजीत पासवान पुत्र बुद्धू पासवान के विरूद्ध लार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कार्रवाई के बाद से संजीत फरार चल रहा था, रविवार की रात को लार पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर मठ रोड पौधशाला के पास से दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। मामले में पुलिस ने उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...