सहारनपुर, सितम्बर 24 -- थाना कुतुबशेर पुलिस ने गैंगस्टर के मुकदमें वांछित चल रहे पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों नशे के कारोबार में संलिप्त थे और हाल में सहारनपुर छोड़कर पड़ोसी जनपद में रहने लगे थे। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मूल रूप से थाना कुतुबशेर के मोहल्ला मैक्स सिटी व हाल मुस्तफा कॉलोनी थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर निवासी नसीम और इसके पुत्र फिरोज को थाना कुतुबशेर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मानकमऊ-गंगोह मार्ग से गिरफ्तार किया। दोनों गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहे थे और इन पर नशा तस्करी सहित कई मामले पहले से थाने में दर्ज है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...