प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 15 -- कुंडा, संवाददाता। गोवध, गैंगस्टर, पशु क्रूरता जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त गैंगस्टर के तीन आरोपियों को चार बीट आरक्षियों की टीम ने गिरफ्तार किया। बीट आरक्षियों को एसपी ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है। कुंडा कोतवाली में विभिन्न अपराधिक मामलो में वांछित इकबाल अंसारी, उसका बेटा मोहसिन, शौकीन निवासी नई बस्ती मुस्तफा बाद कांधला शामली फरार चल रहे थे। जिनको बीट आरक्षी लखन लाल, अर्जुन यादव, इंद्रजीत, अजीत यादव के सहयोग से कुंडा पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...