प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- मानिकपुर में शनिवार सुबह पुलिस और नॉरकोटिक्स की टीम ने एक गैंगस्टर के घर छापेमारी की। बोरियों में नोट के साथ ही नशीला पदार्थ मिला। स्थिति यह हुई की कई बोरियों, बाक्स में भरे नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगानी पड़ी। मशीन से देर रात तक नोटों की गिनती चलती रही। मानिकपुर नगर पंचायत के मुंदीपुर मोहल्ला निवासी राजेश मिश्र के घर शनिवार सुबह करीब आठ बजे पुलिस के साथ नॉरकोटिक्स विभाग की टीम पहुंची। उस पर गांजा की तस्करी करने का आरोप है। घर को चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान नशीले पदार्थ के साथ ही बोरियों, आलमारी, बाक्स में भारी मात्रा में रखी नकदी बरामद हुई। बोरियों में भरे मुड़े नोट गिनने में पुलिस टीम के पसीने छूट गए। बाद में अफसरों ने कालाकांकर से नोट गिनने वाली मशीन मंगाई। पुलिस टीम ने नोटों की गड...