गुड़गांव, नवम्बर 18 -- गुरुग्राम। एसपीआर रोड पर सेक्टर-77 के पास चार अगस्त दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की हत्या में शामिल दो शार्प शूटर को अपराध शाखा मानेसर की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान शुरुआती पूछताछ में आरोपियों बताया कि विदेश में रहने के दौरान गैंगस्टर सुनील सरधानिया ने फोन और ऐप से संपर्क कर हत्या करने की जिम्मेदारी दी थी। रोहित शौकीन की हत्या में वांछित चल रहे दोनों शूटर को अपराध शाखा मानेसर की टीम ने आगामी पूछताछ के लिए जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान पदम उर्फ राजा निवासी गांव झाझल, जिला सोनीपत और विनोद उर्फ पहलवान निवासी गांव नूना माजरा, जिला झज्जर के रूप में हुई। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछता...