चंदौली, अक्टूबर 9 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह वाराणसी जिला जेल से जमानत पर रिहा होते ही एक गैगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी पर हत्या और रंगदारी मांगकर धन अर्जित करता है। पुपिस आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह ने बताया कि सुभाष नगर निवासी राकेश उर्फ डब्बू सिंह के खिलाफ 24 अपराधिक मामले दर्ज है। वही बीते दिनों धमकी देकर धनउगाही के मामले में जेल चला गया था। बुधवार की सुबह सूचना मिली कि वाराणसी जिला जेल से जमानत पर रिहा होने वाला है। इसके बाद रिहा होते ही जिला जेल की गेट पर गैगेस्टर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। वही संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। टीम में निरीक्षक अपराध चन्द्रकेश शर्मा, एसआई अजय कुमार, मनोज तिवारी, प्रद...