संभल, जून 27 -- थाना संभल के गैंगस्टर के आरोपी को कोर्ट ने एक वर्ष नौ दिन तथा थाना असमौली के गैंगस्टर के इसी आरोपी को दो वर्ष 16 दिन के कारावास की सजा सुनाई है। दोनों में ही अर्थदंड से दंडित किया है। थाना संभल के रूकनुददीन सराय निवासी इमरान के खिलाफ थाने में वर्ष 2023 में गैंगस्टर के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जबकि थाना असमौली में भी वर्ष 2023 में इमरान पर गैंगस्टर के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दोनों मुकदमों की सुनवाई जिला न्यायालय स्थित एडीजे की कोर्ट में हो रही थी। सरकार की ओर से एसपीओ धनंजय पांडेय ने पैरवी की। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने संभल थाने में गैंगस्टर के आरोप में एक वर्ष नौ दिन तथा असमौली थाने में गैंगस्टर के आरोप में दो वर्ष 16 दिन की सजा सुनाई है। साथ ही दोनों मामलों में पांच-पांच हजार रूपये के अर्थदंड ...