प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- लालगंज। उदयपुर पुलिस ने संग्रामगढ़ थाने के मोहम्मपुर खास निवासी चंद्रशेखर सिंह के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी की करीब 34 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर सहित कई मुकदमें दर्ज थे। पुलिस ने शनिवार को आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई की है। पुलिस ने इससे पहले भी 18 जून को करीब 50 लाख की संपत्ति कुर्क की थी। उदयपुर एसओ राधेश्याम ने कहा कि आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर के साथ कई मुकदमे दर्ज थे। आरोपी के खिलाफ शनिवार को कुर्की की कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...