अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र के गैंगस्टर के आरोपी की बाइक (चल संपत्ति) को पुलिस ने कुर्क कर दिया। इसकी कीमत 25 हजार रुपये बताई जा रही है। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर के अनुसार गोमती नगर निवासी लोकेश पुत्र जीतपाल के खिलाफ सासनीगेट व लोधा थाने में मारपीट, जानलेवा हमले के आठ मुकदमे दर्ज हैं। इसी आधार पर उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ। इसमें उसकी संपत्ति को चिह्नित किया गया। बुधवार को पुलिस ने उसकी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक (यूपी 81 बीएक्स 9556) को कुर्क कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...