सहारनपुर, अक्टूबर 8 -- नगर कोतवाली पुलिस ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गैंगस्टर के आरोपी के घर की कुर्की की है। आरोपी की 2.74 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने अदालत के निर्देशानुसार कार्रवाई की है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि सीओ मुनीश चंद्र के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस की टीम ने धारा 14(1) के अंतर्गत आरोपी की कुल 2,74,00,000 मूल्य की अवैध चल और अचल संपत्ति को राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क किया है। यह कार्रवाई थाना कुतुबशेर पर पंजीकृत मामले मुअसं 94/25, धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के तहत आरोपी शाहिद उर्फ पूजा किन्नर पुत्र जहूर निवासी इन्द्रबस्ती जनकनगर थाना जनकपुरी के विरुद्ध की गई है। आरोपी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था और गैंगस्टर एक्ट के तहत अर्जित अवैध संपत्ति को ट्रेस कर न...