प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- प्रतापगढ़। बाघराय पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर के आरोपी बाघराय थाना क्षेत्र के रेडी गांव निवासी अरशद अली की 1.26 लाख की संपत्ति गुरुवार को कुर्क कर ली। गोवध अधिनियम जानलेवा हमले, धोखाधड़ी, गैंगस्टर सहित 19 आपराधिक मामले दर्ज होने के चलते पुलिस ने अरशद अली को गैंग लीडर बताते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। मामले की सुनवाई करते हुए डीएम शिवसहाय अवस्थी ने आपराधिक कृत्य करके जुटाई गई उसकी एक लाख, 26 हजार, 500 रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था। एसओ बाघराय श्रवण कुमार सिंह ने उसकी बुलेट बाइक को कुर्क कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...