बुलंदशहर, जून 15 -- नगर क्षेत्र के गांव ततारपुर में गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों ने एक कार चालक पर रंजिश के चलते हमला कर लहूलुहान कर दिया। लोगों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की जान बचाई, जिसके बाद आरोपी उसकी भविष्य में हत्या कर देने की धमकी देते हुए फरार हो गए। नगर पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में गांव ततारपुर निवासी पीड़ित सुहालेद्दीन पुत्र भूरा ने तहरीर देकर बताया कि वह गाड़ी चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। आरोप है कि गांव के ही आरोपी राशिद, आरिफ, चांद एवं हसीन आदि उससे रंजिश मानते हैं। आरोपियों का बदमाशों के साथ उठना-बैठना हैं और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला भी विचाराधीन है। आरोप है कि आरोपियों द्वारा पीड़ित को आए दिन परेशान किया जाता है। उसके साथ गाली-गलौच एवं मारपीटकी...