बस्ती, जून 19 -- बस्ती, हिटी। पुरानी बस्ती पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित आरोपी के घर पर गुरुवार को नोटिस चस्पा किया गया। थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली बस्ती में पंजीकृत धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित मुकदमे में वांछित नन्दलाल सोनी निवासी जसईपुर थाना नगर जनपद बस्ती लगातार फरार चल रहा है। उसके विरुद्ध न्यायालय ने 84 के तहत कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है। इसके अनुपालन में गुरुवार को थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह आरोपी नन्दलाल सोनी के गांव जसईपुर थाना नगर पहुंचे। यहां पहुंचकर दो स्थानीय लोगों, दो गवाहों के समक्ष धारा 84 बीएनएसएस की नियमानुसार तामिला की कार्रवाई पूरी की गई। बताया कि आरोपी नन्दलाल को भगोड़ा घोषित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...