बुलंदशहर, मई 16 -- खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गैंगस्टर के आरोपी पुष्पेंद्र निवासी ढ़करौली की लगभग 93 लाख रुपये की चल व अचल संपत्ति पुलिस ने कुर्क की है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गांव निवासी पुष्पेंद्र पर जुआ व सट्टा कराने के कई अभियोग पंजीकृत हैं। जिसके कारण गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध है। गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेश पर पुष्पेंद्र की गलत तरीके से धन अर्जित कर एकत्र की गई करीब 65 लाख रुपये धनराशि व करीब 30 लाख रुपये की अचल संपत्ति को पुलिस ने गांव में मुनादी कराकर कुर्क कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पुष्पेंद्र आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाने का कार्य करता था। पिछले वर्ष थाना पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगवाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...