लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ, संवाददाता। इन्दिरानगर पुलिस ने गैंगस्टर की आठ लाख 50 हजार रुपये की सम्पत्ति चिह्नित की है। जेसीपी क्राइम अमित वर्मा ने शुक्रवार को आरोपित की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश दिया। इंस्पेक्टर इंदिरानगर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि गुडंबा के भाखामऊ निवासी आरिफ गिरोह का सरगना है। गैंग के साथ मिलकर कई गंभीर वारदातों को अंजाम दिया है। वर्ष 2015 से लेकर अब तक छह मुकदमे गुडंबा थाने में दर्ज हैं। इस पर उसी थाने में गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। आरिफ ने वारदातों के जरिये एक प्लॉट अर्जित किया है। इसकी वर्तमान में कीमत 8.50 लाख है। जिसे जल्द ही कुर्क किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...