मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने गैंगस्टर की फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर कोर्ट से जमानत कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है। मामले में पुलिस ने कुछ दिन पूर्व एक अधिवक्ता को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि बाद उसे जमानत मिल गयी। मेरठ के थाना रोहटा के गांव अट्टज्ञ चिन्दोडी निवासी गैंगस्टर नीरज उर्फ बाबा उर्फ चीता उर्फ पंडित की वर्ष 2022 में कोर्ट ने फर्जी तरीके से जमानत करा दी गयी थी। कोर्ट ने आरोपी के पेश न होने पर जमानतदारों को तलब किया था। उसके बाद पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था। खतौली थाना प्रभारी की तरफ से थाना सिविल लाइन में नीरज बाबा व एक अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गैंगस्टर की फ...