प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- पुलिस ने झूंसी से पांच साल से भागे हुए एक गैंगस्टर आरोपी बप्पा शेख के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोहनपुर गांव का रहने वाला है। उसे पहले दारागंज पुलिस ने नकली नोटों की तस्करी के मामले में पकड़ा था, जिसके बाद उस पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया। तब से ही बप्पा शेख फरार था। झूंसी पुलिस की एक टीम गुरुवार को पश्चिम बंगाल में उसके घर पहुंची। वहां स्थानीय पुलिस की मदद से डुगडुगी बजवाकर मुनादी कराई गई और उसके घर पर कुर्की का नोटिस चिपका दिया गया। झूंसी थाना प्रभारी महेश मिश्रा ने बताया कि गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे बप्पा शेख को पकड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है। यह सारी कार्रवाई झूंसी थाने में दर्ज गैंगस्टर मामले की जांच के तहत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...